हिन्दुस्तान वार्ता।
श्रावण मास त्रिनेत्रधारी बाबा महाकाल का अतिप्रिय मास है। इसमें देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति है।
विशेष कर इस मास में रविवार या सोमवार को बेल पत्थर (बिल्वपत्र) का पौधा लगाने एवं प्रत्येक रविवार को बेलपत्र पर जल एवं पूजा करने से भगवान भोलेनाथ अत्यंत शीघ्रातिशीघ्र प्रसन्न होते हैं। एवं जन्म जन्मान्तर , कल्प कल्पान्तरों के समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। और अंत में भगवत धाम की प्राप्ति होती है।
*- "गौसेवक" पं. मदन मोहन रावत*
*"खोजी बाबा"*
*9897315266*
*🙏🏻🕉️हर हर महादेव🕉️🙏🏻*
*🙏🏻🕉️घर घर महादेव🕉️🙏🏻*