छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम।
नोयडा।हिन्दुस्तान वार्ता
एमिटी विश्वविद्यालय में आजादी के 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर देश में आजादी के महत्व को बताने एंव हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एंव सैनिकों के बलिदान के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हुए आज एमिटी विश्वविद्यालय में कोविड के नियमों का पालन करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों के साथ विदेशों मे ंस्थित विभिन्न 15 एमिटी कैंपस के शिक्षकों, कर्मचारियों एंव छा़त्रों ने ऑनलाइन हिस्सा भी लिया। इस अवसर पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान एंव एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की छात्रा सुहानी ने भरतनाट्यम, सुश्री आस्था ने श्लोक और छात्रों के समूह ने विभिन्न गीत जैसे एकला चलो रे, ऐ वतन आबाद रहे तू, वंदे मात्रम प्रस्तुत किये।
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने सभी छात्रों, शिक्षकों एंव कर्मचारियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देश की आजादी की 75 वी सालगिरह मना रहे है चाहे कोई समय संकट का समय क्यों ना हो वो हमारे दिलों में उठते देशभक्ती के जज्बे को कभी कम नही कर सकता। इस कार्यक्रम में एमिटी के छात्रों एंव शिक्षकों की उपस्थिति यह दर्शा रही है कि हम अपने स्वंतत्रता सेनानीयों एंव देश की सेना एंव सैनिकों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस मनाते रहेगें। एमिटी छात्रों को मात्र शोध एंव नवोन्मेष के लिए प्रेरित नही करती बल्कि उनके अंदर संस्कार एंव मूल्य को निहित करती है जिससे वे एक सफल व्यक्ति होने से पूर्व एक अच्छे व्यक्ति बनें। उन्होनें छात्रों से कहा कि अपने लक्ष्य को सदैव उपर रखें। अगर किसी भी व्यक्ति के अंदर देश भक्ति की भावना नही है तो उसका जीवन व्यर्थ है हमें मिलकर समाज एंव विश्व में बदलाव लाना है। डा चौहान ने कहा कि एमिटी जैसी टीम भारत के किसी भी अन्य संस्थान के पास नही है। हमारा लक्ष्य भारत को वैश्विक महाशक्ती बनाना है। उन्होनें आजादी के उपरांत विभाजन की त्रासदी और गांधी जी, नेहरू जी और सरदार वल्लभभाई पटेल से मिलने के अनुभवों को साझा किया।
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान ने छात्रांं एंव शिक्षकों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी आपकी एंव हमारी है। आप छात्रों के अंदर क्षमताओं का सागर व्याप्त है जिसका उपयोग करें। आज तकनीकी का उपयोग करते हुए देश विदेश से हजारों की संख्या में छात्र एंव शिक्षक इस कार्यक्रम से जुड़े है। हम शिक्षा के क्षेत्र मे है जो मानव सेवा का कार्य है इसलिए हमारा मुख्य उददेश्य यह है कि छात्रों के अंदर संस्कार, साहस, त्याग आदि भावना एंव मूल्यों को पोषित करें जिससे वे एक सफल व्यक्ति बनकर देश के विकास में सहायक हो। डा चौहान ने छात्रो से कहा कि जीवन मे मानवता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है जहां पर हम स्वंय के बारे में विचार ना करके लोगों की सहायता के बारे में सोचते है।
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने झंडारोहण करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हम शिक्षा को माध्यम बनाकर अपने राष्ट्र निर्माण के उददेश्य मे सफलता हासिल कर रहें है। आज के छात्र कल देश का भविष्य है इसलिए हम छात्रों के संर्पूण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। हमें सदैव याद रखना चाहिए कि इस आजादी की प्राप्ती के कितने लोगों ने बलिदान दिया है और देश को आजाद कराया है। हमारे संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने राष्ट्र निर्माण में देश का विश्व में अग्रणी पंक्ती में खड़ा करने के लिए एमिटी का निर्माण किया है। एमिटी परिवार देश के विकास के प्रति संकल्पित है
विदित हो कि आजादी के स्वंतत्रता दिवस से पूर्व संध्या पर एमिटी विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक क्लब द्वारा ‘‘यादों के झरोखे से - युवा बुद्विमता जश्न’’ ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमिटी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों और अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पद 2016 की बैच की छात्रा सुश्री अरूधती 10am नृत्य प्रस्तुती, 2020 बैच के मानव थापा ने गीत प्रस्तुती दी। पूर्व छात्रा पंखुडी ने आजादी के संर्दभ में विचार, सुश्री रवनीत ने गीत प्रस्तुती, श्री चैतन्या ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने छात्रों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एमिटी गु्रप वाइस चांसलर रियर एडमिरल रवि कोच्चर, एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का संचालन एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की डा सुमित्रा द्वारा किया गय