आगरा,धूमधाम से मनाया गया ,स्वतंत्रता पर्व ।




आगरा।हिन्दुस्तान वार्ता

घटिया आजम खां चौराहे पर स्वतंत्रता पर्व,15 अगस्त शुरू होते ही, ध्वजा रोहन से प्रारम्भ हुआ।

घटिया ए के चौराहा ट्रैफिक कमेटी, बनने के बाद, साल 2019 से स्वतंत्रता दिवस पर, दो ध्वजा रोहन का कार्यक्रम होते हैं। पहला चौराहे पर और दूसरा घटिया आजम खां पुलिस चौकी पर। जानकारों की माने तो, दोनो ही ध्वजा रोहन, नई परंपरा का प्रारंभ है।

हम हर साल, 12 बजे ध्वजा रोहन करते हैं। इस बार 75 वां स्वतंत्रता दिवस है, हम पूरे साल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाएंगे। यह उत्सव कोरोना की जागरूकता, अमन चैन और पर्यावरण को समर्पित होगा।

15 अगस्त रात्रि 12:00 बज कर 2 मिनट पर घटिया एके चौराहा ट्रैफिक मैनेजमेंट द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,जिसमें शहर के कई सभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।जिसमें पार्षद शिरोमणि सिंह ,,अनिल शर्मा ,टोनी अशरफ, रोहित ,शरण ,युसूफ, राजकुमार ,आसिफ, सलमान आदि प्रमुख थे।

सुबह के कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज, श्री भारत भूषण गप्पी, श्री शिरोमणि सिंह, श्री टोनी, श्री लाजपत, और घटिया बाजार के ठेलवाले और दुकानदारों ने भाग लिया।

अनिल शर्मा (कमेटी सचिव )की सराहनीय भूमिका रही।