दुल्हा, दुल्हन देखकर भागा, अपनी माँ के साथ भागकर कर बचाई अपनी जान, थाने पहुँचकर लगाई गुहार।



हिन्दुस्तान वार्ता।

इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजयपुरा का निवासी शत्रुघन सिंह ठगी का शिकार हो गया। उसको अपनी शादी करनी थी दलालों के चंगुल में फंस गया, मंदिर में 20 वर्ष की सुंदर युवती को दिखाया उसको दुल्हन पसंद आ गई और दलालों ने 35 हजार रुपए शादी करवाने के नाम पर एडवांस पैसा ले लिया। जब शत्रुघ्न आज अपने परिवार के साथ अपनी मां को लेकर मंदिर में शादी करने पहुंचा तो वहां उसकी शादी जबरन दो बच्चों की मां 45 वर्षीय युवती से कराई जाने लगी जिसको देखकर वह भड़क गया और वह अपनी मां के साथ वहां से भाग खड़ा हुआ और थाने पहुंच गया उसने आरोप लगाया है कि जिन ठगों ने 35 हज़ार रुपए लेकर ठग लिया है। उन्होंने सुंदर 20 वर्ष आयु की युवती दिखाकर एक 45 वर्ष की बदसूरत महिला से जबरदस्ती शादी करवा रहे थे और अब वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस से गुहार लगाई है कि किसी तरह हमें जान माल से बचा ले और हमारे ठगों से पैसे वापस करवा दे।

इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन में एक लड़का दूल्हे की पोशाक पहने हुए अपनी मां के साथ एक प्रार्थना पत्र लेकर के आया, जिसमें उसने बताया कि गांव के ही 2 युवकों ने शादी के नाम पर पैसों की ठगी कर ली है। जबरदस्ती दूसरी महिला से शादी करवाना चाहते थे और धमकी दे रहे हैं इस प्रार्थना पत्र पर जांच की जा रही है जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी ।


रिपोर्ट :- राजेश प्रजापति इटावा