आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने शासन से की स्कूलों की फीस मांफ करने की मांग।



आगरा।हिन्दुस्तान वार्ता

आगरा मण्डल व्यापार संगठन ने केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री , मुख्यमंत्री उ.प्र.,योगी आदित्यनाथ जी एवं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी को पत्र लिखकर स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है ।संगठन ने पत्र में लिखा है कि पिछले 2 वर्षों से लॉकडाउन के कारण आम आदमी व मध्यम श्रेणी के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है ,ऊपर से महंगाई की मार से आम आदमी की  अर्थव्यवस्था का गणित पूरी तरह बिगड़ गया है ,और उनको अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है ।इसी परिपेक्ष में बच्चों के स्कूलों की फीस में लगभग 50% की कटौती की जाए, जिससे कि उनकी फीस भर सकें। यही बच्चे देश का भविष्य बनेंगे। आपके संज्ञान में लाना है कि वर्तमान समय में लॉक डाउन की वजह से स्कूल पिछले लगभग 2 साल से बंद चल रहे हैं इसलिए विद्यालय के खर्चों में भी कमी आई है।जैसे लाइट का बिल ,पानी का बिल अन्य खर्चे।इसलिए बच्चों की फीस 50% की कटौती कर दी जाएगी तो माता पिता अपने  बच्चों का भविष्य संवार सकें तथा फीस के अभाव में कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहेगा और माता-पिता अपने बच्चों के विद्यालयों की फीस आसानी से जमा कर सकेंगे।संगठन ने मांग की है कि इस समय बहुत से स्कूलों में फीस माफी  कोई पैमाना नहीं है। जिस स्कूल में पेरेंट्स पर फीस माफी का जैसा दबाव बनाते हैं, वह स्कूल उसी हिसाब से उनसे फीस ले रहे हैं। इसलिए अगर सरकार की तरफ से 50% की कटौती का आदेश हो जाए तो सभी स्कूलों  में फीस माफी का एक ही पैमाना निर्धारित हो जाएगा ।

झारखंड समेत अन्य सरकारों ने भी लॉक डाउन पीरियड की फीस माफी की घोषणा की है।उनका आगरा मण्डल व्यापार संगठन स्वागत करता है।

इसी प्रकार अन्य प्रदेशों में भी फीस माफ की जाये तो आम जनता को राहत महसूस हो सकेगी।

मांग करने वालों में संगठन के सर्व श्री गोविंद अग्रवाल ,पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा ,दुर्ग विजय सिंह भैये,अरविंद बंसल ,दर्शन थवानी, राकेश नारंग ,रिंकू अग्रवाल आदि प्रमख हैं।