हिन्दुस्तान वार्ता।मथुरा
'मुस्कान' मानव हृदय की मधुरता को दर्शाता है,और 'शांति, बुद्धि की परिपक्वता को,और दोनों का ही होना,"मनुष्य की संपूर्णता को बताता है।उक्त उदगार ब्रजरत्न , खेलगुरू,पहलवान अशोक शेखर के हैं।
वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने डीएसपी अशोक कु शर्मा को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि श्री शर्मा जी से हिम्मत-हौंसला एवं कर्तव्य परायणता को हमें, समाज को सीखना चाहिए।
इसी क्रम में खेलगुरू ने युवा पहलवान अंकित, नगला माना को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ,अखाड़ा शिवशक्ति, आधुनिक मल्लविद्या केन्द्र के लक्ष्य अरोरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।