- रोजगार मेला में, 9 कम्पनियां 588 विद्यार्थियों को देंगीं रोजगार।
छतरपुर।हिन्दुस्तान वार्ता
शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में उच्च शिक्षा विभाग के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के निर्देशक डाॅ उमेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा संभागीय समन्वयक डाॅ नीरज दुबे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन छतरपुर और प्राचार्य डाॅ एल.एल. कोरी की देख-रेख में विशेष भर्ती अभियान के तहत रोजगार मेला का आयोजन 24 सितम्बर को किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती अभियान यशस्वी गुप्र (पीपीपी) प्रोजेक्ट रोजगार एवं संभागीय कार्यालय स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना (संभागीय ईकाई रीवा) शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा के तत्वाधान में प्रदेश के 52 जिलों में एक साथ ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। छतरपुर में यह अभियान जिला रोजगार अधिकारी श्री एस.के. जैन एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डाॅ जे.पी. शाक्य की देखरेख में संपन्न होगा। महाविद्यालय स्तर की कार्यवाही योजना के प्रभारी श्री. एन.के. पटेल के द्वारा की जा रही है। इस विशेष भर्ती अभियान में द ई- पाई. काॅम रीवा (कोरियर सर्विस एण्ड एमेजोन क्यूआर ई-कामर्स),अखण्ड पर्यावरण संस्थान (मैन्यूफैक्चरिंग) फ्यूजन माइक्रोफायनेंस जबलपुर (बैंक) फिलिपकार्ट रीवा (कोरियर लाजिस्टिक) एडवांस फ्यूचर कम्पयूटर टेक्नोलॉजी (एजुकेशन) प्रगतिशील बायोटेक रीवा (एग्रीकल्चर) प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा (एग्रीकल्चर) इनोवेटिव सोल्यूसन (समर्थ) भोपाल (फायनेंस एण्ड कामर्स) वर्धमान इण्डस्ट्रीज एवं शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी आदि प्राईवेट कंपनियां बेरोजगार विद्यार्थियों को आवश्यकतानुसार रोजगार प्रदान करेंगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्राचार्य डॉ एल एल कोरी द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोजन की संपूर्ण तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। वहीं प्राचार्य डॉ एल एल कोरी ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विशेष भर्ती अभियान में शामिल होने की अपील की है।
रिपोर्ट-मदन साहू ।