नटरांजलि ने महंत श्री निर्मल गिरि जी को सम्मानित किया "सेवा साहित्य श्री सम्मान" से।

 


हि. वार्ता।आगरा

नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी, एकात्म मानवतावाद और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर यह सम्मान सिकंदरा स्थित निज निवास पर जाकर दिया गया, जिसके अंतर्गत सेवा, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं आध्यात्म के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने पर महंत श्री निर्मल गिरि जी को पुष्पहार, सम्मान पट्टिका व शॉल ओढ़ाकर "नटरांजलि सेवा साहित्य श्री सम्मान" से सम्मानित किया गया ।

सम्मानित किया लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल एवं संस्था निदेशक अलका सिंह ने।

सम्मानित होने के उपरांत महंत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कला, साहित्य व संस्कृति के संवर्धन को समर्पित संस्था नटरांजलि के कार्य अनुकरणीय हैं जो हमेशा ही सृजनात्मकता कार्यों में अगृणी रह कर समाज को दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं, इसके साथ ही भारत के युवाओं को पं दीन दयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुकरण करना चाहिए जिससे नव भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सराहना मिले ।

संस्था निदेशक अलका सिंह ने बताया कि श्री महालक्ष्मी पीठाधीश्वर कैलाश मंदिर महंत श्री निर्मल गिरि जी महाराज जो कि संरक्षक व संस्थापक श्री कैलाश मंदिर विकास ट्रस्ट सिकंदरा के पद पर आसीन हैं, अनेक सेवा एवं आध्यात्मिक संस्थाओं के मार्गदर्शक हैं, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, उत्तर प्रदेश के पद पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, आज ऐसी विभूति का सम्मान कर हम सभी गौरवान्वित हैं ।

इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में उपस्थिति रहे ..लोकतंत्र सैनानी, संपादक, प्रांत उपाध्यक्ष सेवा भारती वीरेंद्र वार्ष्णेय,एवं विजय जैन नगर संघ चालक, कैलाश नागर  अध्यक्ष सेवा भारती, समाजसेवी सुभाष ढल, एवं राजेशखुराना, अरविंद शर्मा, अनीता दुबे, पारुल भारद्वाज आदि ।