संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

मथुरा। स्थानीय माधव कुंज स्थित कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज संकुल स्तरीय हिंदी एवं अंग्रेजी  भाषण  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक की दृष्टि से इसी विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डा.रामसेवक विद्या वाचस्पति  ,निदेशक सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन  एवं प्रांत संवाददाता विद्या भारती ब्रज प्रदेश , श्री सनत कुमार शर्मा  पुरोहित  पूर्व प्रधानाचार्य ,  कृष्ण चन्द गांधी सरस्वती शिशु मंदिर उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर श्री सनत कुमार शर्मा ने कहा कि वक्ता के भाषण में विषय वस्तु, प्रस्तुतिकरण, शैली एवं भाव भंगिमा का   विशेष महत्व होता है। सभी प्रतियोगियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।  श्री सोम कुमार लवानिया प्रवक्ता ने अपना विषय पीपीटी के द्वारा  प्रतिपादित किया। डा.रामसेवक ने विषय वस्तु आधारित पीपीटी की समीक्षा की। उन्होंने हिंदी भाषा के व्यवहारिक स्वरूप पर बल देते हुए कहा कि आचार्य बच्चों को प्रेरणा देने के लिए स्व.अटलबिहारी वाजपेई के भाषण, कविवर हरिओम पंवार और कुमार विश्वास  जैसे साहित्यकारों के गीत बच्चों को सुनाएं । कथा कथन एवं काव्य पाठ की नियमित गोष्ठियां आयोजित की जानी चाहिए।  

सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री हुकुम चन्द प्रधानाचार्य ने किया।