आगरा में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चतुर्विंशति जिनालय का भव्य शिलान्यास समारोह।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:बुधवार को कीर्ति स्तंभ महावीर चौक छीपीटोला में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से एवं आचार्य श्री के  परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 वीर सागर जी महाराज मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 धवलसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चतुर्विंशति जिनालय का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्री  विद्यासागर जी महाराज का चित्र आनवरण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया| इस कार्यक्रम में प्रो एसपी सिंह बघेल केंद्रीय विधि एव कानून राज्यमंत्री ने तीनो मुनिराजों को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया| और उन्होंने कहा कि वह भी इस मन्दिर मे कुछ योगदान देना चाहते है अगर देश मे लोग जैन धर्म की विचारधारा से प्रभावित हो जाये तो विश्व मे शांति हो जाये| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश, महापौर नवीन जैन ने मुनि श्री 108 वीर सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 विशाल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 धवल सागर जी महाराज ससंघ को  श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया| इस कार्यक्रम में आये डिप्टी सीएम का श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबन्ध समिति छीपीटोला के पदाधिकारियों ने नागरिक अभिनन्दन किया| स्वागत से अभिभूत डिप्टी सीएम ने कहा कि यह उनके लिए परम शोभाग्य का विषय है कि वह बड़े बाबा श्री पार्श्वनाथ जिनालय के भव्य शिलान्यास समारोह में भाग ले रहे है इस दौरान डिप्टी सीएम ने फतेहाबाद रोड पर सन्त शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के नाम पर भव्य कीर्ति स्तम्भ की स्थापना की घोषणा की| इस दौरान मुनि श्री 108 वीरसागर जी महाराज ने भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए बड़े बाबा श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर को भव्य बनाने के लिए जुटने के लिए आहवाहन किया उन्होंने मन्दिर की नींव में पत्थर को स्थापित करने वाले पुण्यशाली परिवार को शुभकामनाएं दी| भव्य शिलान्यास समारोह का ध्वजारोहण निर्मल मौठया एवं मीना बैनाड़ा ने किया| इस कार्यक्रम में मुख्य त्राम शिला को धारण करने का शोभाग्य झांसी वाले परिवार और टायर वाले परिवार को मिला| भव्य शिलान्यास समारोह की सभी  क्रियाएं ब्रह्मचारी प्रदीप भैया अशोक नगर वालों के द्वारा संपन्न कराई गई| मंच का संचालन सत्येंद्र जैन के द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निर्माण कमेटी के मुकेश जैन,मंत्री सुभाष चंद जैन,अध्यक्ष मंदिर कमेटी के दिलीप जैन,मुरालीलाल जैन, प्रदीप जैन ऑर्डिनेटर,अनिल कुमार जैन,राजीव जैन,प्रवेश जैन,यतेंद्र जैन,समी जैन,जिनेद्र जैन(बल्ले)प्रवीन जैन(नेताजी), दीपक जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन समस्त सकल दिगंबर जैन समाज छीपीटोला एव शहर भर से जैन समाज के गण्यमान्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए|