अर्हं मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ का शालीमार एनक्लेव कमला नगर में भव्य मंगल प्रवेश।





हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:आज मंगलवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,शालीमार एन्क्लेव,कमला नगर में परम पूज्य अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री 108 चंद्रसागर जी महाराज (ससंघ) का भव्य मंगल प्रवेश मन्दिर जी में प्रथम बार हुआ मुनिद्वय का मंगल विहार प्रातः7:00 बजे श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, कमला नगर से बैंड-बाजों के साथ हुआ। मुनि श्री के मंगल विहार में गुरुवर की आगवानी शालीमार मंदिर परिवार द्वारा की गई| इस अवसर मुनिद्वय ने आगरा की एकमात्र श्याम वर्णी सवाँ सात फूटी भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा जी के दर्शन किये| तत्पश्चात मुनिद्वय के सानिध्य में विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ इस अवसर मुनि द्वय का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट श्री मनोज जैन,मधु पारस जैन एवं संजय जैन शिकोहाबाद परिवार को मिला। मंगल आरती प्रदीप जैन आरती जैन द्वारा की गई|  इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन रपरिया एवं राजकुमार जैन (गुड्डू) द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनि द्वय ने पार्श्वनाथ भगवान की महिमा अपने प्रवचन के माध्यम से बताई एवं जीवन में समय की महत्वता बताते हुए कहाँ की व्यक्ति अपना आलस त्याग कर समय से अगर सुबह जल्दी उठकर अपने सारे कामों को समय से पूर्ण कर सकता है । इस अवसर पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद,ज्ञानोदय क्लब, शालीमार जैन युवा मण्डल, शालीमार महिला मण्डल आदि के सदस्यों सहित श्री एस• बी•जैन, राजकुमार जैन (गुड्डू),राजू गोधा संजू गोधा,रूप सोनी,अनिल अहिंसा,शैलेन्द्र रपरिया,मुकेश रपरिया,अजित जैन,अनिल जैन कागज,अंकेश जैन,सारांश जैन, शुभम जैन,वर्धन जैन,यश जैन, हार्दिक जैन समस्त सकल दिगंबर जैन समाज कमला नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि मुनिराज ससंघ का दो दिन का मंगल प्रवास शालीमार एनक्लेव कमला नगर में ही रहेगा। कल दिनांक 24 नवम्बर को प्रातः 8:00 बजे से मुनिराज ससंघ के सानिध्य में मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज द्वारा लिखित कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान का आयोजन किया जाएगा।