25 एमपी बटालियन एनसीसी में ऑनलाइन ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्पन्न।

 



*मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के एनसीसी केयरटेकर को दिया गया 15 दिवसीय सफलतापूर्वक प्रशिक्षण।

       *छतरपुर। शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर द्वारा बटालियन कमान अधिकारी कर्नल विनय कुमार सिंह चौहान के निर्देशन में 25 अक्टूबर से किए जा रहे 15 दिवसीय ऑनलाइन केयरटेकर ट्रेनिंग प्रोग्राम का 10 नवम्बर,2021 को समापन हो गया।इस कार्यक्रम का संयोजक कैप्टन आर. पी. कुम्हार और सहसंयोजक लेफ्टिनेंट बी. डी. नामदेव को बनाया गया था।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के काॅलेज एवं स्कूलों के सभी एनसीसी केयरटेकर को डायरेक्टोरेट एनसीसी द्वारा निर्धारित विषयों एनसीसी का विकास,बैच और रैंक,एनसीसी में डोकुमेंटेशन,कैम्प से संबंधित जानकारी,सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास,सिविल डिफेंस और उनके दायित्व,आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य एवं सफाई,संचार,सेना का इतिहास,मैप रीडिंग,हथियार के बारे में जानकारी,ऊर्जा संरक्षण,एनसीसी में यंत्र,सेना में इन्ट्री के तरीके,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,लीडरशिप,पर्यावरण जागरूकता, एनसीसी सर्टिफिकेट का सिलेबस,साइबर सिक्योरिटी,नैतिक मूल्यों,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक सार्थक प्रशिक्षण दिया गया।वहीं एनसीसी से संबंधित अन्य गतिविधियों की महत्वपूर्ण जानकारी पीआई स्टाफ के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रुप में मेजर महेश्वर सारंगी, मारवाड़ी कॉलेज रांची, झारखंड;चीफ आफिसर दीपक शर्मा,एन ए एस इंटर कॉलेज मेरठ उत्तरप्रदेश; कैप्टन जेपी शाक्य महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर; डॉ आर पी अहिरवार, प्राध्यापक, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर;मेजर एल एन रावत, बाबू डिग्री कॉलेज नौगांव; डॉ रणु झा, श्रीकृष्णा यूनिवर्सिटी छतरपुर इत्यादि द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए गए।कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी केयरटेकर का मूल्यांकन भी किया गया।समापन सत्र के दौरान बटालियन कमान अधिकारी सीओ कर्नल विनय कुमार सिंह चौहान ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई देते हुए,आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।