संविधान दिवस पर कांग्रेस के सदस्यता अभियान का शुभारंभ। उपेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष।





हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ। कांग्रेश के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने ब्लॉक बरौली अहीर के कार्यालय जनौरा पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की ।उपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा की आज हम खुले में सांस ले रहे हैं तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की बदौलत ले रहे हैं। जिस प्रकार से मोदी सरकार ने 1 वर्ष से चल रहे किसानों के आंदोलन को दबाने का कार्य किया और संविधान को बदलने का कार्य किया उसकी कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी ने पुरजोर विरोध किया है और आज इसी का परिणाम है कांग्रेस पार्टी की और किसानों की जीत हुई है। इसके बाद बमरौली कटारा में हुए कार्यक्रम में भी भाग लिया । कांग्रेस पार्टी के सदस्यता के अंतर्गत अकोला ब्लॉक के धनौली में भी सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।जहां  ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सोनी  के नेतृत्व मे दर्जनों महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यता ली ।कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने की। यहां पर बोलते हो उपेंद्र सिंह ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने दलितों के कल्याण के लिए बहुत कुछ किया है। गरीबों के लिए इन्दिरा आवास , गरीबों के लिए पट्टे ,आरक्षण सहित विभिन्न योजनाएं कांग्रेस पार्टी की ही देन है ।आज भाजपा सरकार ने मजदूरों गरीबों युवाओं महिलाओं सभी के साथ छल किया अब समय आ गया है प्रियंका गांधी जी को मजबूत करते हुए उनके नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए । बाद में रात्रि चौपाल कार्यक्रम ग्राम नैनाना जाट में संपन्न हुआ। जहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित बड़े बुजुर्गों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने संवाद किया। इस अवसर पर आमिर आलूवाला,जयवीर सिंह जादौन, जगबीर सिंह, अजय शर्मा ,पंडित रामकिशोर, भूप सिंह कर्दम,जीतू प्रधान, लाखन सिंह यादव, दुर्गेश जाटव ,बृजेश तोमर ,राहुल पाराशर, शंकर लाल जाटव ,महेंद्र सिंह यादव प्रधान , रोहन रघुवंशी, आदि साथ रहे।