योग के प्रयोग" पुस्तिका का विमोचन।



हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

 पतंजलि के अष्टांग योग को आधार मानकर *आरोग्य ध्यान योग केन्द्र* के तत्वावधान में  बहुत ही सरल भाषा में *योग के प्रयोग* नाम से  पुस्तक प्रकाशित की गई है।   अग्रवाल सेवा सदन लोहा मंडी के सभागार में आज शनिवार को इसका विमोचन उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री चौं. उदयभान सिंह, क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल ने किया। पुस्तक योग प्रशिक्षक डॉ रामकिशोर ‌सिंह राठौर ने लिखी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस पुस्तक में योग की प्रचलित सभी विधाओं का उल्लेख है। इसमें 46आसनों का सचित्र विवरण प्रत्येक आसन के लाभ, क्रिया बिन्दु एंव सावधानियों पर बिन्दु वार उल्लेख है।तथा इसमें भागवतगीता के ज्ञानयोग, कर्मयोग व भक्तियोग की चर्चा प्रार्थना, भजन व कीर्तन को  उदाहरण सहित  परिभाषित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन डॉ जे.के पाठक ने की। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल अतुल चौहान एस सी वर्मा  शांति स्वरूप गुलाटी कपिल ढंग मुकेश जैन संजू भल्ला डीके श्रीवास्तव सुशील सरित आदि  सारे योग परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।