एक से अधिक बेटी, एक साथ पढ़ने पर एक की फीस सरकार भरेगी , मुख्यमंत्री की घोषणा हवा हवाई - टीम पापा।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

पिछले दिनों 2 अक्टुबर को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी ,

प्राइवेट विद्यालय से अपील है वह एक से अधिक बेटियों के एक साथ पढ़ने पर एक कि फीस माफ करें ,

अगर वह ऐसा नही करते तो , सरकार एक बेटी की ट्यूशन फीस भरेगी ,

बहुत से अभिभावकों ने टीम पापा के संरक्षक मनोज शर्मा से व संस्था हेल्पलाइन नम्बर 9758336668 पर इस बाबत शिकायत की विद्यालय उनकी इस बाबत उनकी कोई बात नही सुन रहा है वह संस्था से मदद चाहते है सरकारी योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें , 

इसी संधर्ब में टीम पापा संरक्षक मनोज शर्मा ने संस्था के शोभित जेटली के साथ 

आगरा cdo श्री ए0 मनिकन्दन जी से मुलाकात की और उनको बताया , मुख्यमंत्री ने 2 ओक्टुबर को घोषणा की थी , एक से अधिक बेटियों के एक साथ पड़ने पर प्राइवेट विद्यालय में घोषणा अनुसार ,  सामान्य वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग , अल्पसंख्यको के लिये , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व पिछड़े वर्ग के लिये पिछड़ा कल्याण विभाग को विद्यालय की टयूशन फीस भरनी है , इस संधर्ब में विभाग से किस तरह से कागजी कार्यबाही कर अभिभावक लाभ प्राप्त कर सकता है , इस पर संस्था संरक्षक को सीडीओ साहब ने बताया , ऐसी घोषणा तो उनके सुनने में आई थी पर सरकार की तरफ कोई जिओ अथवा जानकारी प्राप्त नही है इसलिए वह कुछ नही कर सकते ,

टीम पापा का कहना है , मुख्यमंत्री जी की घोषणा हवा हवाई साबित हुई है , अभिभावकों को कोई राहत नही है , मुख्यमंत्री जी ने सपने दिखा कर अभिभावक का मन तोड़ दिया है , ऐसी घोषणा से क्या लाभ जिसका लाभ ही प्राप्त न हो , 

सरकार का विद्यालयों को मात्र ट्यूशन फीस लेने आदेश भी किसी काम का नही है , कंपोजिट फीस में सभी फीस समाहित है और इससे कम लेने को विद्यालय तैयार नही है ,

टीम पापा ने बैठक कर निर्णय लिया है , उन्हें फिर से आंदोलन करना ही होगा परेशान अभिभावक  बिना रियायत के इतनी फीस एक साथ भरने में सामर्थवान नही है  , अभीभावको रियायत दिलवाने के लिए सरकार को आगे आना ही होगा ,

बैठक में - संरक्षक मनोज शर्मा , प्रवीण सक्सेना , शोभित जेटली , अरुण मिश्रा , दीपक वर्मा , अमर सिंह सेंगर , अरुण भाटिया , अनुराग चतुर्वेदी , संजय अग्रवाल , निखिल जैन , अभय यादव , मंगल जी , सतीश शर्मा , पवन शर्मा , मयंक मल्होत्रा आदि मौजूद रहे ।