हिन्दुस्तान वार्ता।वंदना यादव
इटावा:भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया निबासी मोहम्मद जुवेर पुत्र सलीम उर्फ चुन्ना के परिजनों बीती रात छह दिनों बाद खुशियां लौट आई हैं। इससे पूर्व परिजनों का बुरा रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था।
आपको बतादें बीती उन्नीस नवम्बर को मोहम्मद जुवेर के साठ बर्षीय अब्बू सलीम फिरोजाबाद अपनी भांजी के निकाह शादी में भाग लेने गये थे।
लेकिन उसके बुजुर्ग वालिद सलीम बीस नवम्बर की सुबह पांच बजे अपने घर ग्राम सरैया भरथना वापस लौटने के लिए जैसे ही निकले वे जहर खुरानी के शिकार हो गये। किसी तरह वे ट्रेन से अलीगढ़ मस्जिद पहुँच गये जहां उन्होंने आप बीती घटना से मौजूद मौलाना और हाफिजों को अवगत कराया। जिसपर उनके विशेष सहयोग से वे सुरक्षित छह दिनों बाद अपने परिजनों के बीच पहुँच गये हैं।
घटना के सम्बंध में पीड़ित सलीम उर्फ चुन्ना ने बताया कि वह ऑटो में रेलवे स्टेशन के लिए बैठा था लेकिन ऑटो चालक ने उन्हें पता नही क्यों टूण्डला रेलवे स्टेशन लेजा कर छोड़ दिया। जिसके बाद वह अलीगढ़ कैसे पहुँचा कुछ नही पता लेकिन इतना पता है कि किसी व्यक्ति ने उन्हें कुछ सूंघा दिया था। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर होश आने पर वह मस्जिद पहुँच गये थे।