स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।

इटावा :भारत की आजादी के 75साल होने के उपलक्ष्य में  स्वतंत्रता अमृत महोत्सव यात्रा निकाल कर ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

इसी के साथ आजादी अमृत महोत्सव का यात्रा झांकियों के साथ गौशाला ग्वालियर रोड से शहर मैं निकाला गया इसी के साथ यात्रा में 125 मीटर तिरंगा भी यात्रा की शोभा बढ़ाता दिखाई दिया और अमृत महोत्सव यात्रा शास्त्री चौराहे पर समापन हुई।

अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ0 राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की जिन शहीदों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को आजाद कराया और Aaj हम सभी भारतवासी उन्हीं के प्राण निछावर व उनके बलिदान से आज आजादी की सांस ले पा रहे हैं हम सभी देशवासियों का यह दायित्व बनता है कि ऐसे वीर सपूतों का बलिदान हमें याद करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी यह बताना बहुत जरूरी हो गया है उन्होंने यह भी कहा की आज झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का भी जन्म दिवस है इसीलिए आज से 16 दिसंबर तक यह स्वतंत्रता अमृत महोत्सव गांव गांव गली गली इस यात्रा को पूरे भारत में निकाला जाएगा और लोगों को आजादी के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।


रिपोर्ट/ राजेश प्रजापति ,इटावा