हुंकार बैठक मे अपना दल एस ने चुनाव के लिए कसी कमर।


हिन्दुस्तान वार्ता।

आज इटावा में राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल जी के दिशा निर्देशन पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री विजय चौरसिया जी के प्रभावी नेतृत्व में युवा हुंकार यात्रा के अंतर्गत अपना दल एस की जनपद इटावा में  यात्रा का 46 वां आगमन पर सिंचाई विभाग के


गेस्ट हाउस में अपना दल एस पार्टी, इटावा जिला कार्यकारिणी की 2022 के चुनाव से पूर्व महत्वपूर्ण हुंकार बैठक में अपना दल एस व राष्ट्रीय अध्यक्ष/ केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा संसद व सड़क में उठाये गये मुद्दो की जानकारियाँ प्रदान की। हुंकार बैठक के अंत मे सैकड़ों कार्यकर्त्ता अपना दल (एस) सिचाई डाक बगले से अपना दल एस ,अनुप्रिया -आशीष पटेल के जिन्दाबाद तथा पार्टी के संस्थापक यशां कायी बोधिसत्य डाक्टर सोनेलल पटेल के नारे लगाते हुए , पटेल चौराहे पर आकर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर जोर दारी से नारेबाजी की।

 अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच हरिशंकर पटेल ने 2022 के होने वाले चुनाव में अपना दल एस की ताकत को और बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।  बैठक की  अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विकास शाक्य ने चुनाव के लिए कमर कसने की बात भी कहीं।    बैठक में मुख्य रूप से  महिला मंच जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता वर्मा जी ,पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र प्रकाश जी  जिला अध्यक्ष जी चौरसिया महासभा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ संगठन के इटावा के जिला प्रभारी एडवोकेट श्री अमित चौरसिया जी ने भी अपना दल एस को बढ़ाने की बात सयुक्त रूप से कही।

 हुंकार बैठक मे मुख्य रूप से अवधेश पटेल जिला अध्यक्ष व्यापार मंच ,जिला महासचिव शशांक भारद्वाज ,राजेश पोरवाल ,राजेश पटेल ,जिला सचिव-बृजेश पोरवाल, सुधीर सविता, अरुण दुबे, नीरजा पटेल महिला सचिव,  युवा जिला उपाध्यक्ष  अभिषेक बाथम, राघवेंद्र पाल, संजय कुमार sc-st जिलाध्यक्ष ,अंकित सक्सेना मीडिया प्रभारी, शिवा चौहान युवा जिला अध्यक्ष पार्टी एवं संगठन के अनेकों पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।इसके अलावा सामाजिक संगठनों के लोग भी बैठक में उपस्थित रहे मुख्य रूप से चौरसिया महासभा एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

-राजेश प्रजापति, इटावा।