बल्देव में कैलाश देवी सरस्वती विद्या मंदिर इ. का.द्वारा प्रबंध समिति वार्षिक निरीक्षण एवं परिचर्चा कार्यक्रम।



बल्देव। शैक्षिक गुणवत्ता के लिया अनवरत शिक्षक_प्रशिक्षण आवश्यक है।  प्रशिक्षण की योजना और उसका क्रियान्वयन विद्यालय स्तर पर होना चाहिए। अधिगम केंद्रित शिक्षण समय की मांग है।

उक्त विचार सरस्वती विद्या मन्दिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन के निदेशक, शिक्षाविद डॉ. रामसेवक ने स्थानीय शील चंद  कैलाशीदेवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों को वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर आयोजित परिचर्चा में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो सके इस हेतु  विद्यालय स्तर पर प्रबंधसमिति प्रशिक्षण के संसाधन उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करे। विद्यालय की हर समस्या को सूचीबद्ध करके उस पर क्रिया_शोध किया जाना चाहिए। इससे हर समस्या का चमत्कारी समाधान होगा। 

वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश भारद्वाज ने संख्या पक्ष को नियंत्रित करके प्रभावी शिक्षण पर बल दिया।  प्रबंधक श्री सुदीप बंसल ने  परिचर्चा में आए बिन्दुओं पर काम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। विद्यालय के अध्यक्ष श्री हेमंत सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि निश्चय ही प्रभावी और सतत प्रशिक्षण से यह विद्यालय आदर्श बनेगा।  

परिचर्चा से पूर्व अध्यक्ष महोदय द्वारा डा.रामसेवक , शिव कुमार तिवारी तथा राज पाल सिंह प्रवक्ता द्वय तिलहर ( शाहजहांपुर )  को  उत्तरीय पहनाकर  सम्मानित किया गया। श्री दाऊ जी का प्रसाद भी  भेंट किया गया।   श्री हुकुम चन्द चौधरी   प्रधानाचार्य मथुरा ने छात्र संसद के मंत्रियों की  बैठक में संबोधित किया प्रधानाचार्य डा. विनोद कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट-डॉ. गोपाल चतुर्वेदी