युवा अलवी वैल.सोसायटी ने कासगंज की घटना, पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत ,को लेकर ,महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

दिनांक15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को युवा वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी की अध्यक्षता में दिनांक 8 नवंबर 2021 को हुई घटना के संबंध में अरौली जिला कासगंज थाना सदर कोतवाली में अल्ताफ नामक युवक की पुलिस कस्टडी में सदिग़्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। इस घटना को लेकर युवा अलवी वैलफेयर सोसायटी ने आज दिनांक 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को आगरा जिलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम आगरा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। जिसमें मृतक  अल्ताफ के परिवार को आर्थिक सहायता (1 करोड) की राशि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व केस की उच्चस्तरीय जांच हो व दोषियों के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग की।

इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी, सह प्रबंधक अब्दुल निसार अलवी, उपाध्यक्ष शहजाद खान अलवी, कोषाध्यक्ष डा बी डी खांन अलवी, सह कोषाध्यक्ष गुलशेर अलवी, कार्यकारिणी सदस्य खुशहाल अलवी, प्रचार मंत्री बबलू अलवी ठेकेदार, सोशल मीडिया प्रभारी अंसार अलवी, प्रचार मंत्री गफ्फार अलवी, संगठन मंत्री शफीक अलवी, प्रचार मंत्री आरिफ अलवी, असलम अलवी, अफसर अलवी, इकबाल अलवी, फिरोज अलवी, जाकिर अलवी, जैद उर रहमान अलवी, जीशान अलवी, अकरम अलवी, वाहिद अलवी (पत्रकार), शानु कुरैशी, रिजवान अलवी, अनवर भाई बिरयानी वाले, असलम वारसी एवं प्रवक्ता सद्दाम अलवी आदि मौजूद रहे।