मंत्र’ रखेगा गर्भवती और नवजात शिशु की सेहत का ख्याल।



-मंत्र एप के बारे में सभी ब्लॉकों में दिया जा रहा प्रशिक्षण 

आगरा, 11 दिसंबर 2021

गर्भवती और नवजात शिशु के स्वास्थ्य संबंधी जांच की जानकारी अब मंत्र एप से मिल सकेगी । इस एप के माध्यम से गर्भवती के स्वास्थ्य संबधी आंकड़ों को फीड और ट्रैक किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारियां कर रहा है। लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का दौर ब्लॉक स्तर तक चल रहा है।

शनिवार को एत्मादपुर ब्लॉक में इसका प्रशिक्षण हुआ। इससे पहले संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारियों, बीपीएम, नर्स मेंटर और स्टाफ़ नर्स  को प्रशिक्षण दिया जा चुका है| अब ब्लॉक स्तर पर भी इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें तकनीकी सहयोग यूनिसेफ द्वारा किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट मंत्र एप पर लोड की जाएगी, ताकि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य संबंधी सटीक आंकड़े प्राप्त हो सकें। इसके लिए जनपद के सभी केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

 मातृ एवं नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दे रहे यूनिसेफ के मंडलीय रिसोर्स पर्सन शिवदत्त पाराशर ने बताया कि जब एक गर्भवती  प्रसव के लिए सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आएगी तो उस दौरान मौजूद नर्स मेंटर या स्टाफ़ नर्स द्वारा गर्भवती के प्रसव के दौरान होने वाली प्रक्रियाओं को मंत्र एप में लोड करेंगी | इसके साथ ही नवजात का डाटा भी एप पर भरा जायेगा | जनपद स्तर पर प्रशिक्षण ले चुके स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी प्रसव केंद्रों पर तैनात एएनएम एवं स्टाफ नर्स को इस एप्लीकेशन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देंगे। इससे सभी लाभर्थियों का डाटा आनलाइन हो जायेगा |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजीव बर्मन ने बताया कि प्रसव के दौरान गर्भवती को अगर जटिलता होती है, तो उसे मंत्र एप्लीकेशन में भरकर उसको जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा| प्रसव उपरांत नवजात में होनी वाली जटिलताओं को एप पर भरने के बाद उसको उच्च केंद्र  पर भेजा जायेगा जहां पर उसको उचित इलाज दिया जायेगा | 

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती ने बताया कि इस एप द्वारा गर्भवती और नवजात के स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी डाटा ऑनलाइन तत्काल भरा जायेगा, जैसे ही महिला सीएचसी पर आती है | इस एप द्वारा ही जिला और प्रदेश स्तर से गर्भवती के प्रसव उपरांत नवजात की मानिटरिंग की जाएगी अगर कहीं कोई परेशानी आती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा | इस दौरान यूनिसेफ से डीएमसी अमितांशु राज एवं मधुमिता, समस्त बीएमसी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे |