हिन्दुस्तान वार्ता।राजेश प्रजापति
इटावा के कूनैरा स्थित 28 बटालियन पीएसी की शूटिंग रेंज पर जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता जो कि इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में जिला राइफल क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है जिसका शुभारंभ सिटीमजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद एवं सीओ सिटी अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम प्रतियोगिता के संयोजक चंद्र मोहन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल 10 मीटर एयर पिस्टल एवं 50 मीटर पॉइंट टू टू ओपन साइड महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की जा रही है यह प्रतियोगिता 18 तारीख तक आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में इटावा के साथ-साथ कानपुर और फर्रुखाबाद के खिलाड़ी भी खेलते नजर आए खिलाड़ियों में जीतने की ललक भी दिखी इस शुभारंभ के दौरान जिले के कई गणमान्य भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में जिला कमांडेंट होमगार्ड डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफीसर नरेश चंद्र यादव राघवेन्द्र मिश्रा रानू मलखान सिंह पल्लव राशिद फिरदौस आसिफ सुजल प्रभांशु कौशल किशोर विशेष राजीव अनिकेत लोग मौजूद रहे।