1008 मंगल कलशों से भगवान का हुआ जन्माभिषेक।




हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: आज शुकवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव कमला नगर में चल रहे श्री 1008 मज्जिनेन्द्र जिनविम्ब  पंचकल्याणक मानस्तंभ प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन अयोध्या नगरी बनी शालीमार नगरी में तीर्थकर बालक अदिकुमार (भगवान आदिनाथ) का जन्म प्रातः 7:45 पर हुआ तत्पचात भव्य शोभायात्रा 10 बग्गियों के साथ ऐरावत हाथी पर बालक अदिकुमार को लेकर सौधर्म इन्द्र विराजमान होकर अपने इन्द्र परिवार के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते हुए यात्रा डी ब्लॉक स्थित महावीर पार्क में बनी बहव्य पांडुकशील पर अदिकुमार को विराजमान कर स्वर्ण कलशों द्वारा सौधर्म इन्द्र बने ऋषभ जैन ने तीर्थकर बालक का अभिषेक किया जिसमें प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य पारस जैन शालीमार व द्वितीय कलश एस के जैन कावेरी, एवं तृतीय कलश विनीत जैन, कावेरी में किया जहाँ आगरा के सभी शैलियों के हजारो श्रद्धालुओं ने अभिषेक कर अपने आप को धन्य किया इस अवसर पर परम पूज्य षष्ठ पट्टचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज संसघ के मंगल प्रवचन के दौरान आचार्य श्री ने जन्म कल्याणक के अवसर पर बताया कि तीर्थकर बालक के जन्म पर 10 अतिशय होते है एवं जिस नगरी में प्रभु का जन्म होता है वहाँ की सभी बुरी वर्गरनये शुद्ध हो जाती है। इस अवसर निकली शोभायात्रा एवं जन्माभिषेक की व्यवस्था शालीमार जैन युवा मण्डल के सदस्यों ने संभाली। इस शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने प्रभु के जन्म की खुशी में ढोल एवं बैंड के बीच रोड पर प्रभु रथ के समक्ष भक्ति नृत्य किया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जी जैन, प्रदीप जैन pnc, मनोज जैन,राजकुमार जैन गुड्डू, राजू गोधा,अनिल अहिंसा, शैलेन्द्र रपरिया,संजू गोधा,रूप सोनी, उत्तमचंद गोधा मीडिया प्रभारी शुभम जैन समस्त शालीमार जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे|

रिपोर्ट-शुभम जैन, आगरा।