हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:आज शनिवार को श्री 108 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देवनगर खंदारी में वेदी प्रतिष्ठा एव शिखर ध्वजारोहण एव कलशारोहण समारोह का कार्यक्रम भव्य घटयात्रा व रथयात्रा से प्रारंभ हुआ| इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान पन्नालाल बैनाड़ा एव श्रीमती सरला बैनाड़ा परिवार द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया| घटयात्रा व रथयात्रा का शुभारंभ पार्षद विवेक तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया| यह कार्यक्रम परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है| इस घटयात्रा में 51 महिलाएं 6 बागियों पर इंद्र-इंद्रणी के स्वरूप विराजमान रहे| 4 राजकुमार के स्वरूप घोड़े पर सवार थे| अंतिम रथ पर पालकी में श्री जी को विराजमान किया गया था| घटयात्रा व रथयात्रा में भक्त किशोर बैंड की भजनों पर नाच गाते हुए चल रहे थे| प्रथम दिन मंदिर शुद्धि-वेदी शुद्धि देवआज्ञा गुरुआज्ञा, वजापनुष्ठान सकलीकरण यह सभी क्रियाएं विधानचार्य अविनाश भैया एवं जिनेंद्र शास्त्री के निर्देशन में संपन्न कराई गई| आचार्य श्री ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि पैसे से व्यक्ति की कीमत नहीं होती सुंदर कीमती कपड़ों में व्यक्ति की पहचान नहीं होती क्योंकि यदि कीमती कपड़ों से या पैसे से पहचान होती तो बाजार में कपड़े की दुकानदार जो पुतले होते हैं वो सुंदर और कीमती कपड़े पहनते हैं उनकी भी पहचान बन जाती मुनि श्री ने कहा व्यक्ति की पहचान तो उसके गुणों से होती है और गुण ही व्यक्ति को महान बनाता है| मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देवनगर खदांरी में वेदी प्रतिष्ठा शिखर ध्वजारोहण एव कलश रोहण समारोह के दूसरे दिन श्री वास्तु विधान प्रात: 8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा| इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी निर्मल मौठया,राजेश सेठी (गयावाले),मुकेश रपरिया, मदनलाल बैनाड़ा,राहुल जैन, विवेक जैन,प्रशांत जैन,संजीव जैन,राजेश जैन,सुरेंद्र कुमार जैन,शुचि जैन,शिल्पी जैन,एकता जैन,ममता जैन,पूजा जैन,रजनी जैन समस्त सकल दिगंबर जैन समाज देवनगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।