हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। एतिहासिक गुरूद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब नया बांस लोहा मंडी (एतिहासिक स्थान श्री गुरुनानक देव जी) के नाम से श्री गुरुनानक देव चौक का लोकार्पण माननीय महापौर नवीन जैन, संत बाबा प्रीतम सिंह जी एवं महंत निर्मल गिरी के कर कमलों से हुआ।
नारियल फोड़ने के पश्चात संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने महापौर नवीन जैन जी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने सिक्ख समाज की चित प्रतीक्षित मांग को पूरा कर समाज के लिए एक उत्तम कार्य किया साथ ही उन्होंने भगवान टॉकीज से गुरु के ताल के मार्ग का नाम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम की पट्टिका, एवं यमुना किनारे स्थित हाथी घाट गुरुद्वारे का नाम जो पूर्व सदन से पास हो चुका है और उसकी पट्टिका भी पूर्व में लग चुकी है लेकिन चौड़ीकरण के नाम से हटाई गई लेकिन अब तक दुबारा नहीं लगायी गयी उसकी पुनः पट्टिका लगाने का आग्रह किया
संचालन करते हुए कार्यक्रम संचालक बंटी ग्रोवर ने समाज की तरफ से मारुति स्टेट चौराहे का नाम चार साहिब जादो के नाम से करने की मांग की जिसके लिए उन्होंने गत दिवस मुख्यमंत्री आवास के कार्यक्रम का भी जिक्र किया जिस महापौर ने सभी का लिखित में पत्र माँगा और पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया साथ में उन्होंने गुरु नानक देव चौक को नगर निगम के दस्तावेज में बदलाव का भी भरोसा दिलवाया चौराहे पर बाजार कमेटी के जसवीर सिंह अरोरा एवं पार्षद शरद चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
श्री गुरुनानक देव चौक से समूह संगत सुखमनी सेवा सभा के गुरमीत सिंह सेठी के साथ कीर्तन करती हुई गुरूद्वारा पहुंचीं जहां पर प्रधान जसविनदर सिंह ,दर्शन सिंह सलूजा,गुरनाम सिंह अरोरा,परमिंदर सिंह, डिम्पल आहूजा, आदि ने सहयोगियों का सरोपा देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर वात्सल्य उपाध्याय गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, कार्यक्रम संचालक बंटी ग्रोवर,उपेंद्र सिंह लवली,मास्टर गुरनाम सिंह,रमन साहनी,हरपाल सिंह,परम जीत सिंह मक्कर,लकी सेतिया,बलवीर सिंह,रिंकू गुलाटी,ज्ञानी कुलविंदर सिंह,कुलविंदर सिंह,बंटी ओबरॉय,जप सिंह, शांटी आनंद, राजदीप सिंह,रोहित कत्याल,लक्की,डॉ संगीता शर्मा,सन्नी अरोरा,बॉबी बेदी एवं पार्षदगण शरद चौहान, प्रियंका प्रजापति, सरवन कश्यप, आशीष पाराशर, धीरज कोहली, मुकुल गर्ग, मोहन शर्मा, अनीता करें, भाजपा माधव मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुलश्रेष्ठ और गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष डा अमित सिंह पटेल मौजूद रहे।