क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व.राजेंद्र सिंह चौहान जी की स्मृति में रैन बसेरा का शुभारम्भ।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

क्षत्रिय सभा दयालबाग को विशाल रूप देने वाले पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह चौहान जी की स्मृति में निर्धन एवं असहाय लोगों के रात्रि प्रवास हेतु खंदारी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे क्षत्रिय सभा दयालबाग आगरा द्वारा एक रैन बसेरा लगाया गया जिसका उद्घाटन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विमला देवी चौहान, पुत्री श्रीमती संजू सिसोदिया  द्वारा फीता काटकर किया गया।

 इससे पूर्व श्रीमती विमला चौहान एवं उनकी पुत्री श्रीमती संजू सिसोदिया का माल्यार्पण एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षत्रिय सभा दयालबाग के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश चौहान, डॉ राजेन्द्र सिंह भदोरिया, डॉ. अजयपाल सिंह, बलवीर सिंह, दिनेश सिकरवार, डॉ. रामलखन सिंह राठौर, इंजी. मखेन्द्र चौहान आदि ने भावनात्मक माहौल में स्वर्गीय चौहान जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज क्षत्रिय सभा दयालबाग का यह रूप उनकी ही देन है समाज सेवा के साथ ही निर्धनों की सेवा की प्रेरणा हमें उन्हीं से मिली है।

इस अवसर पर महामंत्री ब्रजमोहन सिकरवार, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह सिकरवार, व्यस्था प्रमुख धर्मेन्द्र जादोन, धर्मेन्द्र सिकरवार, उपाध्यक्षगण श्री डी.के सिंह, गिरीश सिकरवार, श्री जय सिंह मधु सिसोदिया, श्रीमती साक्षी चौहान, राजवीर सिंह फौजी, मीडिया प्रभारी विवेक प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह, शशिपाल सिंह चौहान, विजय सिंह राठौर, सुजीत सिकरवार, अजीत परमार,  राजपाल सिंह भदौरिया, विजय सिकरवार, गजेंद्र परमार, हरपाल राघव, सेवा निवृत्त एस.पी. "इंटेलिजेंस व्यूरो"राजा प्रताप सिंह पुण्ढीर, सुनील सिसौदिया, राजेन्द्र सिंह तौमर, , श्यामवीर सिंह कुशवाह, उदय प्रताप सिंह,  जितेन्द्र कुमार सिंह, वासुदेव,  राज कपूर, अजय प्रताप सिंह एस.पी. सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अखिलेश चौहान  व संचालन धर्मेंद्र सिकरवार ने किया।