हरि बोल सेवा समिति करेगी ,भव्य सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह।



- हरि बोल सेवा समिति का छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह।

-समारोह में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।

-सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह में 151 जोड़े भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

हरि बोल सेवा समिति की ओर से महालक्ष्मी मंदिर यमुना तट  बलकेश्वर में छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन आयोजित होने जा रहा है। 

जिसकी जानकारी संस्था की संस्थापक ममता सिंघल ने  प्रेस वार्ता के दौरान दी। हरि बोल सेवा समिति की ओर से छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन आयोजित किया जा रहा है जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे, 13 दिसंबर को मेहंदी प्रतियोगिता ,14 दिसंबर को द्वीप प्रज्वलित करके एकादशी कथा का आयोजन सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। बुधवार 15 दिसंबर को हवन एवं आरती के उपरांत 2:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा चलेगा एवं कार्यक्रम का समापन होगा ।

 सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह में 151 जोड़े जो दूर दराज से आकर ,हरि बोल सेवा समिति के छठवें  एकादशी उद्यापन समारोह में सम्मिलित होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। 

 कोरोना के चलते कार्यक्रम को छोटा रूप प्रदान किया गया है, कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए समारोह का आयोजन किया जाएगा।