हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा: आज सोमवार को शालीमार एनक्लेव स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमला नगर में चल रहे श्री 1008 मज्जिनेन्द्र जिनबिंब पंचकल्याणक मानस्तंभ प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द संम्पन्न हुआ जिसमें पंचकल्याणक अंतिम दिन भगवान के मोक्ष कल्याणक पर भगवान को मोक्ष की प्राप्ति हुई| सर्वप्रथम विधानचार्य नितिन भैया खुरई के निर्देशन में जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एव शांतिधारा नित्य नियम पूजन दसभक्ति पाठ मोक्ष गमन निर्वाण कल्याण पूजन एवं विश्व शांति महायज्ञ के साथ हवन में आहुति देकर पंचकल्याणक मानस्तंम प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ। इस मानस्तम्भ एवं पंचकल्याणक के प्रेरणा श्रोत परम पूज्य सरकोढ़राक आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज 8 पिच्छी ससंघ के सानिध्य में भगवान आदिनाथ को कैलाश पर्वत से निर्वाण प्राप्ति अग्नि कुमार देवों द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर नख व केश विसर्जन क्रियाये संम्पन हुई | इसमें अग्नि कुमार देव बनने का सुअवसर मुकेश रपरिया,विनीत जैन,अजय जैन ब्रिज विहार,अजय जैन को मिला | इस पंचकल्याणक में आगरा के शालीमार,देवनगर,एवं नेपाल बॉर्डर से आई हुई 12 प्रतिमाओं की पाषाण से भगवान बन मोक्ष की प्राप्ति कर तीर्थंकर बने। जिसमें मुख्य रूप से भगवान पार्श्वनाथ की चार शयाम वर्णी 21 इंच की प्रतिमाओं की स्थापना शालीमार में नव निर्मित मानस्तम्भ में विराजमान हेतु सभी प्रतिमाजी को रथ में विराजित कर बैंड बाजों के साथ मुख्य पांडाल से मंदिर में बने मानस्तंभ पर स्थापित किया गया| प्रतिमाजी स्थापित करने का सौभाग्य मानस्तम्भ भूमि एवं मानस्तम्भ प्रदाता परिवार अशोक कुमार जी जैन (संत आवास), ऋषभ जैन-सरिता जैन,कुशाग्र जैन परिवार को मिला| जिसमें प्रतिमा जी स्थापना पश्चात मानस्तम्भ पर शिखर कलशारोहण मुख्य कलश के साथ ही चार लघु कलश का भी कलशारोहण किया गए जिसमें समस्त आगरा समाज से लोगो ने बाद चढ़कर भाग लेकर भगवान् की प्रतिमाजी के साथ ही भगवान् के सीर पर छात्र एवं भामण्डल चढ़ाकर पुण्यार्जन किया| इस अवसर महोत्सव समिति द्वारा पंचकल्याणक में बने सभी पात्रों एवं सहयोगियों का दुपट्टा उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया| इस अवसर पर पन्नालाल बैनाड़ा मदनलाल बैनाड़ा,राजेश बैनाड़ा, मुख्य सयोजक राजकुमार गुड्डू, महामंत्री राजू गोधा,कोषाध्यक्ष उत्तमं चन्द गोधा,संजू गोधा,रूप सोनी,शैलेन्द्र रपरिया,पीयूष जैन,नरेंद्र निगोत्या,मनोज गोधा, अशोक गोधा,संजय जैन,सारांश जैन,वर्धन जैन,यश जैन,हार्दिक जैन,हार्दिक सिंघल,शुभम जैन, समस्त आगरा जैन समाज के श्रद्धालु मौजूद रहे |