आगरा में कोरोना की तीसरी लहर के चपेट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी।नए मरीज 236 एवं कुल 979 एक्टिव केश।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा में कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चपेट में आ रहे हैं। रविवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कोरोना के 236 मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब आगरा में कोरोना के 979 मरीज हो गए हैं।

रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग 3263 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 236 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में कोरोना की जांच कराने वाले हर 14 लोग में एक पॉजिटिव मिला। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। अब जिले में कोरोना के 979 मरीज हो गए हैं। आगरा में अब तक 26761 लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें से 25323 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 458 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से एक साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा दयालबाग और कमला नगर में लोग संक्रमित मिले हैं।