हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा द्वारा रविवार को 10 वें लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह का आयोजन एमडी जैन इंटर कॉलेज में किया गया । खेल, संस्कृति, पत्रकारिता, व्यापार ,कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी शख्सियतों को सम्मानित किया गया । आगरा की गौरव रहीं शख्सियतें एक मंच पर नजर आई।
कार्यक्रम का शुभारंभ लीडर्स आगरा के संरक्षक सुरेश चंद गर्ग, अध्यक्ष डॉक्टर पार्थसारथी शर्मा, अनुसूचित जाति -जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित , जूता निर्यातक पूरन डावर ,डॉ अनूप खरे, वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा ,उद्यमी नजीर अहमद व जितेंद्र जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों ने कहा कि लीडर्स आगरा युवा पीढ़ी को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। समारोह में शहर की दर्जनभर शख्सियतों को सम्मानित किया गया ।
इन्हें मिला अवार्ड ...
असलम सलीमी: गोपाल गुरु स्मृति प्रेरणा स्त्रोत अवॉर्ड
प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल: महादेव नारायण टंडन स्मृति अवार्ड
वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा: रामबाबू वर्मा स्मृति अवॉर्ड
निशीराज जैन:रोशन लाल गुप्त करुणेश स्मृति अवार्ड
अलका सिंह :प्रेमचंद जैन स्मृति प्रेरणा स्त्रोत अवॉर्ड
प्रतीक शर्मा :गौरी शंकर मेडतवाल स्मृति प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड
तुषा शर्मा: वेद्य चंपालाल जैन स्मृति प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड
राकेश बेदी :अशोक कुमार जैन स्मृति प्रेरणा स्त्रोत अवॉर्ड
दीपक गुप्ता वा भाष्कर शर्मा: लाला दाऊ दयाल अग्रवाल स्मृति अवार्ड
डॉ प्रशांत गुप्ता :डॉ प्रभा मल्होत्रा स्मृति अवार्ड
नरेंद्र तरकर :निर्मल कुमार जैन स्मृति अवार्ड
मनोज कुशवाहा :लक्ष्मीचंद जैन स्मृति अवार्ड
पूरन डावर: अशोक जैन सीए स्मृति अवार्ड
समारोह में रेनबो हॉस्पिटल को लीडर्स आगरा ऑफ द ईयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने किया।कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल व महेंद्र जैन ने संयुक्त रूप से किया।