उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित,टैबलेट,स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारम्भ,आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित " टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना" के प्रथम चरण का शुभारम्भ आगरा काॅलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में समारोहपूर्वक हुआ। डिप्टी कलेक्टर आगरा ... समारोह के मुख्य अतिथि थे तथा अध्यक्षता आगरा काॅलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों का अभ्युदय ही राष्ट्र का अभ्युदय है और छात्रों का सर्वांगीण विकास शासन की प्राथमिकता है। भारत को अग्रणी राष्ट्रों की पंक्ति में खड़ा करने के लिए छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में दक्ष बनना होगा और इसीलिए शासन ने स्मार्टफोन वितरण योजना को प्रारंभ किया है।

  प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को राष्ट्र की अमूल्य निधि बताते हुए कहा कि भूमंडलीकरण के इस दौर में सूचना ही सजगता का माध्यम है जिसके अभाव में वैचारिक जागरण की कल्पना निर्रथक है । इंटरनेट को सूचना एवं संवाद का ज़रिया बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रणाली वर्तमान की आवश्यकता है क्योंकि इसके द्वारा विश्व एक कमरे में सिमट गया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. उमेश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्टाॅफ क्लब के सचिव डॉ विक्रम सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। मुख्य प्रानुशासक डॉ. अंशू चौहान सहित डॉ. रीता निगम, डॉ. गीता माहेश्वरी, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. आशीष तेजस्वी, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. के.के. यादव, डॉ. रंजीत सिंह , एवं डॉ. सोनल सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के डॉ. अनुराग पालीवाल ने किया।

रिपोर्ट- असलम सलीमी।