वात्सल्य सेवा समिति आगरा ने मनाया गणतंत्र दिवस।




आगरा: 26 जनवरी,गणतंत्र दिवस पर टोरेंट पावर हाउस अवधपुरी कॉलोनी में वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी के तत्वाधान में ध्वजारोहण एव मारुति स्टेट कलाकुंज जैन मंदिर  समिति के नए चयनित पदाधिकारियों का सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ| 

इस   अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रविंद्र कुमार जैन ब्रूस वालों ने झंडा फहराया गया और सभी  उपस्थित लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गया| इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मास्टर अतिशय जैन ने गणतंत्र दिवस पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए।   कार्यक्रम के मध्य में वात्सल्य सेवा समिति द्वारा महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज मारुति स्टेट के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष रश्मि जैन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग योग्य उम्मीदवार को करना चाहिए तभी हम मजबूत सरकार बनाकर समृद्ध राष्ट्र की कल्पना कर सकते है।

कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार जैन द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम में अजय जैन, डा॰ मनोज जैन,राजेंद्र जैन,अतुल जैन,भगवानशंकर शर्मा,नरेंद्र जैन, शुभम जैन,संजय जैन,राकेश जैन,प्रवीन जैन,आगम जैन, आर्जव जैन,रंजना जैन, स्वीटी जैन, ममता जैन,कविता जैन,पुष्पा जैन,उपासना जैन, पूनम जैन,रीता जैन,रिंकी जैन, अनुराधा शर्मा,मुकेश कुशवाहा, मंजू कुशवाह,बबलू चाहर, रतिभा जैन, वंशिका जैन,कशिश जैन, खुशबू जैन,मुस्कान जैन,रिचा जैन इत्यादि समस्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।