वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने मनाया बसंत पंचमी पर्व।

 


    आगरा: माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने बसंत पंचमी महोत्सव मनाया।

इस अवसर पर सभी महिलाएं पीले वस्त्र धारण करके आईं व सभी ने मनोरंजक गेम भी बसंत पंचमी से संबंधित खेलें।

 इस अवसर पर बसंत पंचमी के महत्व पर आपस में चर्चा की गई व आगे आने वाली पीढ़ी को कैसे इन त्यौहारों और परंपराओं के प्रति प्रेरित किया जाये, इन पर्वों के महत्व को समझाया जाए, इस पर विशेष चिन्तन किया गया।

 इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने अपने वक्तव्य में कहा कि भावी पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है अपने संस्कार और संस्कृति को परंपराओं के बारे मे जानना सीखना जिसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने घरों में सभी त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाए व उत्सव को मनाया जाए तभी आगे आने वाली पीढ़ी इनके महत्व को समझ पाएगी। इस अवसर पर सचिव दीपिका अग्रवाल ने सभी महिलाओं को तम्बोला व अन्य गेम्स खिलाये व उपाध्यक्ष अनीता मित्तल ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।इस अवसर पर रजनी अग्रवाल,  निशा जैन, मनोरमा अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रही।