इटावा जनपद के ब्राह्मणों ने की महापंचायत, लिया बडा फैसला।



हिन्दुस्तान वार्ता। राजेश प्रजापति 

ब्राह्मण महापंचायत में ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को चुनाव हराने का मन बनाया।

महापंचायत में ब्राह्मणों ने कहा हमें किस प्रत्याशी को मत करना है यह 68 हजार ब्राह्मणों को तय करना होगा।

महापंचायत में ब्राह्मणों ने अपने अपने मतदान करके सदर प्रत्याशी को चुनाव।

मतदान में 255 मत बीजेपी के समर्थन में दिए वही 72 वोट BSP व पांच मत सपा के पक्ष में गए 19 वोट ब्राह्मणों ने नोटा में दिए।

इससे साफ़ कर दिया की ब्राह्मण बीजेपी की ओर रहेगा वही समाजवादी पार्टी को पूरा विरोध कर दिया।

ब्राह्मणों ने महापंचायत में बीजेपी की सदर प्रत्याशी सरिता भदौरिया को बुलाकर सभी ब्राह्मणों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

सरिता भदोरिया ने कहा कि मुझे नहीं मालूम महापंचायत में क्या हुआ है लेकिन जो मुझे सम्मान ब्राह्मणों ने दिया है मैं उनकी आभारी हूं और कहा कि जनपद में कई परशुराम द्वार बनवाए जाएंगे।