जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों ने अपना माँग-घोषणा पत्र किया जारी।

 



हिन्दुस्तान वार्ता। राजेश प्रजापति 

इटावा।यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल और नेता वादों की झड़ी लगा रहे हैं।

सभी पार्टियां अपना-अपना घोषणा पत्र भी जारी कर चुकी हैं।लेकिन अब जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना माँग-घोषणा पत्र जारी किया है।

इस घोषणा पत्र को प्रत्‍याशियों के सामने रखकर चुनाव जीतने पर मांगों को पूरा करने के वादे की माँग की गई है।             

विकास खंड सैफई के पिंडारी में सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव ने यह माँग-घोषणा पत्र जारी किया है।

इसको जनता का घोषणा पत्र नाम दिया गया है।उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दल और राजनेता अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं तो जनता के पास भी घोषणा पत्र जारी करने का अधिकार है।

यह घोषणा पत्र विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनता की माँग एवं उनकी राय लेकर बनाया गया है।

जिसमें ग्राम पंचायत सैफई को नगर पंचायत का दर्जा दिया। जाए,जिससे जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।

ग्राम पंचायत में स्थित रेलवे स्टेशन को जनता के आवागमन के लिए शुरू कराया जाए।

विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए विकास खंड ताखा में कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएं।

कस्बा समथर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए।जिससे ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को अच्छी एवं सस्ती शिक्षा सुलभ हो सके।

नगर पालिका जसवन्तनगर में बड़ा पार्क बनबाया जाए।उन्होंने कहा कि वह इस घोषणा पत्र को प्रत्याशियों के सामने रखकर चुनाव जीतने पर जनता की मांगों को पूरा करने के वादे की माँग करेंगे।