मुगल बादशाह शाहजहां का 367 वां,उर्स सम्पन्न।

 


-खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी ने 1381मीटर लम्बी चादर चढ़ाई।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा : मुगल बादशाह शाहजहां का उर्स बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया।शाहजहां के उर्स में 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई।

 उर्स के आखिरी दिन कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इसके पश्चात चादर पोशी का आयोजन किया गया। मुगल शहंशाह का 367 वां उर्स मनाया गया।  खुद्दाम -ए - रोजा कमेटी ने हिंदुस्तानी सतरंगी कपड़े की 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई । पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से भारतीय पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

उर्स रविवार से शुरू होकर मंगलवार संपन्न हुआ।

 पहली चादर उर्स कमेटी ने चढ़ाई। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भी चादर पोशी की। मुख्य द्वार पर कव्वालों ने अपनी कव्वालियां प्रस्तुत कीं। उर्स के मौके पर ताजमहल में निशुल्क प्रवेश दिया गया। 

अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि हिंदुस्तानी सतरंगी कपड़े की 1381 मीटर लंबी चादर सर्वधर्म सद्भाव का प्रतीक है इससे पूर्व उर्स में 1331 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई थी।

पर्यटक,दर्शक लम्बी चादर ,भव्य आयोजन देख मंत्रमुग्ध हो गये।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।