शिखर शुद्धि,कलशारोहण ध्वजास्थापना,कार्यक्रम हुआ संपन्न।


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:आज श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज मारुति स्टेट में शिखर शुद्धि कलशारोहण ध्वजास्थापना का कार्यक्रम बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ| सर्वप्रथम प्रातः6:30 बजे से जापयानुष्ठान जिन अभिषेक एवं शांतिधारा हुई और इंद्र- इंद्रणी के द्वारा पूजन संगीतमय में की गई| इस पूजन के दौरान श्रीमती पूजा जैन एवं कुमारी खुशी जैन द्वारा नेमी राजुल के नाटक की प्रस्तुति की गई। अष्टकुमारी द्वारा मंगल कलश के ऊपर स्वास्तिक बनाया गया| इसके बाद मंदिर के मुख्य शिखर पर कलश ललित कुमार जैन इंद्रदेवी जैन रितेश जैन भावना जैन एवं ध्वजास्थापना अंकिता जैन दीप्तेश जैन परिवार द्वारा लगाया गया| इसके पश्चात प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रहमचारी राकेश जैन भाईया जी के द्वारा सभी इंद्र-इंद्राणी ने हवन में आहुति देकर विश्व शांति महायज्ञ की कामना की| इस कार्यक्रम समापन के बाद श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति  के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन द्वार सभी आभार किया और सभी व्यवस्था देखने वालों का सम्मान किया गया| इस दौरान जयकारों से मंदिर परिसर में गुंजायमान रहा| साय:7:00 बजे 108 दीपकों से श्रीजी की मंगल आरती की गई| इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन (राजा) मंदिर मंत्री अजय जैन, अर्थमंत्री डॉ राजीव जैन,उपमंत्री आदित्य जैन भगत,संजय जैन (कलाकुंज),विकास जैन,अजय कुमार जैन,मुकेश जैन भगत सतीश जैन,दीपक जैन,संयम जैन,पंकज जैन मीडिया प्रभारी शुभम जैन,स्वीटी जैन,पूनम जैन,रश्मि जैन, कुमारी ज्योति जैन,कुमारी पलक जैन कुमारी खुशी जैन,कुमारी हिमांशी जैन, कुमारी नव्या जैन,समस्त कलाकुंज जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|