स्कूल में जातिवाद का उठा मुद्दा, दलित रसोईया का गांव में विरोध।



 -पढ़ने के लिए ग्रामीण नही भेज रहे बच्चे।

हिन्दुस्तान वार्ता।राजेश प्रजापति

इटावा जनपद के ताखा तहसील में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कठौतिया में स्थित कम अपोजिट विद्यालय में एक जातिवाद का मुद्दा गरम हो गया है। प्रधानाचार्य की समिति ने एक दलित महिला की रसोईया के पद पर नियुक्ति कर दी है जिस कारण से ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया है और पढ़ने के लिए बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। 

ग्राम प्रधान सहित कुछ ग्रामीणों ने किया विरोध, पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं स्कूल में बच्चे। प्रधानाचार्य का आरोप ओबीसी वर्ग के लोगों ने किया विरोध, दलित महिला के हाथ का बच्चे नही खाएंगे खाना। प्रधानाचार्य ने बताया ग्रामीणों की मांग है कि दलित महिला को हटाया जाए अन्यथा हम बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल, अभी नही आ रहे हैं बच्चे। रसोईया ने बताया कि कुछ बच्चे आ नही रहे हैं कुछ स्कूल आने के बाद मिड डे मील नहीं खा रहे हैं। बीएसए ने कहा कि जानकारी के मुताबिक रसोईयों का मामला है, विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं या विरोध है तो इस संबंध में एक बैठक बुलाई जाएगी और ग्रामीणों को समझाया जाएगा।