अभिभावकों की समस्या के समाधान के लिये, लगातार प्रयास जारी,टीम पापा।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा : अभिभावक हित मे बीते 2 वर्ष से संघर्ष कर रही प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स"टीम पापा"के संरक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था लगातार अविभावक छात्र हित के प्रयास में लगी रहती है । बीते दिनों में संस्था के प्रयास की बजह से अविभावकों को बहुत जगह राहत मिली है।  संस्था के लगातार जागरूक होने की बजह से विद्यालयों को बैकफुट पर आना पड़ रहा है , बहुत से विद्यालयो ने जहाँ फीस में कुछ राहत मिली है , वही अब तक बहुत से अविभावकों को अब तक बिना फीस जमा किया छात्रों की परीक्षा दिलवाने सफलता पाई है , अभी हाल ही में अविभावको शिकायत पर संस्था ने आगरा के एक विद्यालय गणेश राम नगर , में शिकायत मिली थी विद्यालय बेसिक शिक्षा के बच्चों को फैल कर रहा है अविभावक शिकायत पर संस्था संरक्षक मनोज शर्मा ने तत्काल वहाँ की प्रधानाचार्या माहोदया से बात की उसके बाद विद्यालय बैकफुट पर आया था बच्चों को दुबारा परीक्षा जिन विषयों में छात्रों को फेल किया गया था मैसज एक घंटे बाद ही अविभावकों को भेज दिया गया , जिससे अविभावक एकदम खुश हो गये  व टीम पापा को धन्यवाद दिया।

आज शमशाबाद रोड इस्तित विद्यालय सेंट मेरी विद्यालय के अविभावकों ने संस्था को सूचना  दी , विद्यालय ने स्कूल की किताबो के लिये जो दुकान निश्चित की है वह दुकानदार पूरा कोर्स लेने के लिये विवश कर रहा है , संस्था से माँगी गयी मदद पर संस्था संरक्षक मनोज शर्मा तत्काल विद्यालय पहुँच गये अविभावकों के समर्थन में , प्रधानाचार्या महोदया से बात की ओर समाधान कर वाया , जिससे उपस्तिथ अविभावको का संस्था को धन्यवाद दिया।

संस्था का कहना है हम लगातार अविभावक हित के लिये प्रयाश में  लगे है , अभी संस्था ने फीस के मामले में भी हार नही मानी है संस्था लगातार इसके समाधान के लिये प्रयासरत है ।