हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी के तत्वाधान में अवधपुरी चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्याशित जीत पर हर्ष एवं उल्लास के साथ लड्डू का वितरण किया गया इस मौके पर पुष्पा जैन, करुणा जैन, कविता जैन, मंजू कुशवाह, मीनाक्षी वर्मा, राजेश्वरी बघेल, संजू भारद्वाज, हेमा जैन, भगवान शंकर शर्मा ,सुशील जैन, अजय जैन, रविंद्र जैन, बृजेंद्र भारद्वाज, डॉक्टर मनोज जैन,शुभम जैन, प्रकाश मंगवानी, राकेश जैन, नरेंद्र जैन,गौरव जैन,अरु शर्मा, नमन भारद्वाज, आदर्श शर्मा, आगम जैन, अतिशय जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर,नृत्य करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रश्मि जैन ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और कहा यह योगी और मोदी की नीति की जीत है, यह सुशासन एवं महिला सुरक्षा की जीत है, यह निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के सम्मान की जीत है, यह सोच ईमानदार एवं काम दमदार की जीत है, यह राष्ट्रभक्ति की जीत है, यह सबके साथ सबके विश्वास एवं सबके प्रयास की जीत है, यह जाति धर्म एवं व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठने की जीत है, यह वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय की जीत है, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की जो साख बनी है उसकी जीत है।