आगरा मंडल व्यापार संगठन ने मनाया,भव्य होली मिलन समारोह।

 




 - संगठन ने किया,अपने 20 साल पुराने सदस्यों का सम्मान।

 हिन्दुस्तान वार्ता।

 आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन का होली मिलन समारोह माना मंडपम, सदर बाजार, आगरा पर संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय गान गाया गया ।

उसके उपरांत संगठन ने अपनी आम आम सभा की। समारोह में बीस साल पुराने सदस्यों लाजपत राय तनेजा, दीपेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, केएल गोयल, रचित सराफ, दीपांशु मित्तल, मुन्ना लाल गुप्ता, डीके जैन, मनोज जैन, चरणजीत थापर, राकेश नारंग, बबल्स नारंग, सुरेंदर आहूजा, रमेश वाधवा, राजेश गोयल, अखिल बंसल आदि को  प्रशस्ति पत्र देकर , माला पहना कर सम्मान किया। और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन होते रहेंगे जिससे सदस्यों का हौसला बढ़ेगा और सदस्यों के महत्वपूर्ण विचारों से संगठन अवगत होता रहेगा। इसके बाद संगठन ने नए सदस्यों का भी सम्मान किया।

 होली मिलन कार्यक्रम में संगठन ने विशेष रूप से अखबारों के मुख्य संपादको का भी मोमेंटो दे कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक श्री गोविंद अग्रवाल का चांदी का मुकुट पहना कर सम्मान किया गया तथा उपस्थित जनसमूह ने मांग की कि आने वाले समय में संस्थापक महोदय का उनकी सेवाओं को देखते हुए नागरिक सम्मान होना चाहिए। जिसमें उनको आगरा रत्न की उपाधि दी जानी चाहिए।

 संगठन ने होली मिलन कार्यक्रम में अन्य संगठनों से आए हुए पदाधिकारियों का भी माला पहना कर सम्मान किया ,उसके उपरांत स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पवन बंसल ने की तथा संचालन रामाशंकर एडवोकेट एवं महामंत्री तिलोकचंद शर्मा ने किया ।

इस मौके पर  संगठन के सर्वश्री पवन बंसल तिलोक चंद शर्मा राजेश गोयल चरणजीत थापर नरेश जैन प्रकाश अग्रवाल प्रकाश चंद्र अग्रवाल दर्शन सिंह सिकरवार राजकुमार शर्मा किशन कुमार गोयल हिमांशु सचदेवा मुन्ना लाल गुप्ता रमेश भादवा सुरेंद्र ओझा श्रीमती सरिता गौतम नीतू अग्रवाल रिंकू अग्रवाल सौरभ अग्रवाल आनंद अग्रवाल डॉक्टर धीरेंद्र मोहन सिंघल नितिन अग्रवाल प्रदीप लूथरा गोपाल खंडेलवाल गोपाल अग्रवाल दिनेश चंद्र अग्रवाल बृजेश अग्रवाल विशाल अग्रवाल राजेंद्र कुमार अग्रवाल आदि काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।