फ़िरोज़ाबाद में पेश हुई,मजहबी एकता की मिसाल,दोनों समुदायों ने खुद ही विवाद सुलझाया।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

फ़िरोज़ाबाद : 'मजहब नही सिखाता ,आपस में बैर रखना।

कुछ ऐसी ही मिशाल यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में देखने को मिली।

जहां कुछ दिन पहले अलग अलग समुदायों के बच्चों बीच हुए झगड़े ने उग्र रूप धारण कर लिया था।

मामला कहीं साम्प्रदायिक रूप न ले ले और शहर की फिजा कही खराब न हो,इसलिए दोनों ही समुदायों के सामाजिक कार्यकर्ता आगे आये और पुलिस की मौजूदगी में दोनों के बीच सुलहनामा हो गया।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मोहल्ला कोटला व कटरा पठानान में, दो बच्चों के बीच में झगड़ा हो गया था. झगड़े के विवाद को आज कटरा पठानान व कोटला मोहल्ले के संभ्रांत हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठकर समाप्त करा दिया।

सभी संभ्रांत नागरिकों ने कहा कि हम सब मिलजुल कर एक साथ रहते हैं ,सभी मोहल्ले वासी होली, दिवाली एक साथ प्यार मोहब्बत से मनाते चले आए हैं ,और आगे भी प्यार मोहब्बत अमन भाई चारे के साथ रहेंगे।हम किसी भी हाल में आपसी प्यार मोहब्बत सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे।

 बैठक में थाना दक्षिण इंस्पेक्टर रामेंद्र शुक्ला , एल आई.यू सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद शर्मा , रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान,जितेंद्र यादव . टिन्नू ठाकुर. जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी. मुरारी अग्रवाल पार्षद. वीरेंद्र कुमार शर्मा. नितिन शर्मा. साकिब मुकर्रम (बीटू) गुल नवाज . अजहर अली खान ,साहिल खान , खुर्रमअली . फैजान कुरैशी. आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविन्द शर्मा।