ट्रेन के अछनेरा जंक्शन पर ठहराव के लिए,विधायक ने रेल मंत्री को भेजा पत्र।


हिन्दुस्तान वार्ता। आर. के.लवानिया

अछनेरा । अछनेरा रेलवे स्टेशन पर तहसील किरावली व ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत आने वाले कई गांव के यात्री अछनेरा जंक्शन से ही जयपुर के लिए टिकट बुक कराने पहुंचते हैं लेकिन किसी भी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल के यहां ठहराव न होने के कारण सैकड़ों लोगों को प्रत्येक दिन काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें किसी अन्य ट्रेनों के जरिये जयपुर  के लिए ट्रेनों में बैठना होता है । जिसके चलते क्षेत्रीय जनता के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विद्यायक चौधरी बाबूलाल से मिलकर उन्हें समस्या से अवगत कराया । मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौधरी बाबूलाल ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर गाडी संख्या 22988 आगरा फोर्ट - अजमेर सुपफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कराए जाने हेतु पत्र लिखकर अवगत कराया है। वहीं क्षेत्रीय जनता को जल्द ही जयपुर जाने के लिए सहूलियत मिलने का भरोसा दिलाया ।