चार बीघा गेहूं की फसल में आग की सूचना पर पहुंचे,रामेश्वर चौधरी।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

अछनेरा। बढ़ते गर्मी के प्रकोप ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया । फिलहाल तापमान बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। तो वहीं एक ओर गेहूं की फसल इस समय कटाई पर भी है। लेकिन खेतों में खड़ी किसान की स्वर्णरूपी फसल में आजकल आग लगने की सूचनाएं बढ़ती जा रही हैं। बताते चलें कि विगत दिनों पूर्व ब्लॉक अछनेरा के गांव कीठम में किसान बंटू की 4 बीघा गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग में अभी तक आग लगने के कारण पता नहीं लग चुके हैं । जिसके चलते पीड़ित परिवार ने बुधवार को थाना अछनेरा में तहरीर दी है । वहीं घटना की सूचना पाकर बुधवार को मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया । मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम किरावली अनिल कुमार को ज्ञात कराते हुए कहा है कि पीड़ित किसान परिवार की पारिवारिक स्थित ठीक नहीं है। जल्द ही मामले की जांच करें । वहीं डॉक्टर रामेश्वर चौधरी ने पीड़ित किसान परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है । वहीं इस मामले में एसडीएम किरावली अनिल कुमार ने विधायक प्रतिनिधि को बताया है कि वह आज मौके पर नायब तहसीलदार को भेजेंगे एवँ जली हुई फसल का मुआयना करके जल्द ही किसान को मुआवजा दिलवाएंगे।  

विधायक प्रतिनिधि का किया धन्यवाद...

बताते चलें कि किसान परिवार को अभी तक शाशन प्रशासन से मदद की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी।  लेकिन कल जब रामेश्वर चौधरी गांव कीठम में पहुंचे तो पीड़ित किसान परिवार का चहरा खिल गया । उन्होंने बताया कि डाक्टर रामेश्वर चौधरी के मौके पर आने से उनके दिलों में विधायक प्रतिनिधि के प्रति और भी प्यार व सम्मान की कद काठी ऊंची हो गयी है।

रिपोर्ट-आर.के.लवानिया