श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के चार सौ वें,प्रकाश गुरु पर्व पर भव्य अखण्ड पाठ,कीर्तन दरबार।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: धंन धंन साहिब श्री गुरू तेगबहादर साहिब जी के चार सौं वें प्रकाश गुरु पर्व पर गुरूद्वारा माईथान मे श्री अखंड पाठ के भोग के साथ कीर्तन दरबार की भक्ति भाव से शुरुआत हुई। जिसमें स्त्री संगत की बीबी निर्मल कौर ,जीत अरोड़ा, काकी बहन, अवनीत कौर ने सबद कीर्तन किया। तुम सरनाई आया ठाकुर तुम सरनाई आया ,गुर बिन घोर अंधार गुरू बिन समझ न आवे ,

भाई बिजेंदरपाल सिंह हजूरी रागी गुरूद्वारा माईथान ने सबद गाया सोभा मेरे लालन की सदनव तन मन रंगी सोभा मेरे लालन की। सरबत के भले की अरदास की गई ।

प्रधान कंवलदीप सिंह ने संगत का धन्यवाद किया।

 इस अवसर पर अवनीत कौर, मंजीत कौर लांबा, गिआनी कुलविन्दर सिंह विरेंद्र सिंह अमनदीप सोबती हरपाल सिंह, परमात्मा सिंह,त्रिलोक सिंह ,समन्वयक बंटी ग्रोवर, कुलविंदर सिंह,आदि की उपस्थित प्रमुख रही।