महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में भजन-पूजन के साथ ,विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं हुई सम्मानित।





हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: महालक्ष्मी मंदिर कैलाश मंदिर में आज दूसरे दिन जहां ५१ कन्याओं का पूजन किया ,वही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन करने वालो का भी सम्मान भी किया, साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण कर अपने को धन्य मान रहे थे।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रजनीकांत माहेश्वरी अध्यक्ष बृज क्षेत्र भाजपा , स्क्वाड्रन लीडर ऐ के सिंह, अध्यक्ष एमपीएस ग्रुप एवम भवेंद्र शर्मा जी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि श्री माहेश्वरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वालो को समय समय पर सम्मान होने से क्षेत्र मे और लोगो को बढ़ावा मिलता है साथ ही नव रात्रो मे मैय्या हमे कुछ ना कुछ संदेश देती है । 

कार्यक्रम का संचालन अवधेश उपाध्याय ने किया ।

सम्मानित होने वालों मे पत्रकार आनंद शर्मा एवम डा भानु प्रताप सिंह,शिक्षा मे ए के सिंह, डा रजनीश त्यागी ,समाज सेवा मे सुनील विकल, विभिन्न धर्मो मे सामंजस्य के लिए शांति दूत बंटी ग्रोवर,गायन मे निषिराज,रंग कर्मी अनिल जैन, चिकित्सा मे डा डी वी शर्मा,साहित्य डा राजेंद्र मिलन ,आदर्श नंदन गुप्ता एवम संजय गुप्ता, कवियित्री रुचि चतुर्वेदी को  प्रतीक चिन्ह एवम अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महंत निर्मल गिरि जी का कुशल निर्देशन एवम आयोजन मे अभिषेक गोस्वामी,शिवम गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर बांके लाल, राघवेंद्र जी,अशोक कुलश्रेष्ठ,बबिता चौहान,निर्मला दीक्षित,रबी दुबे,श्याम भदौरिया,अजय अवागढ़,गौरव वार्ष्णेय,संजीव भारद्वाज,दिनेश अग्रवाल शंक्रेश शर्मा,भूपेंद्र ठाकुर,रिक्की शर्मा,शबाना खंडेलवाल ,दिलीप वर्मा,एकता जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।