किसानों का 29वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। आर.के.लवानिया

किसानों की मांग पर सर्किल रेट बढ़ेगी, बाईपास रेलवे लाइन के प्रभावित किसान करेगें 100 प्रतिशत सर्किल रेट बड़ोत्तरी की मांग।कीठम से भांडई तक बाईपास रेलवे लाइन।

भूमिअधिग्रहण,विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि बाईपास रेलवे लाइन से प्रभावित किसान 14 अप्रैल से गांव नानपुर मोड़, मिढ़ाकुर में धरने पर हैं।   

किसानों द्वारा जिलाधिकारी , आयुक्त आगरा व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सर्किल रेट बढ़ाए जाने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन शासन/ प्रशासन द्वारा केवल 25 से 35 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ाए जाने की संस्तुति की गई है, जो कि काफी कम है।

 किसान 100 प्रतिशत से कम सर्किल रेट की बड़ोत्तरी को किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं करेगे।

  धरने पर बैठे किसान ,5 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा, प्रत्येक प्रभावित किसान के परिजन को रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी, प्रभावित किसान के परिजनो सहित पूरे भारत में आजीवन मुफ्त रेल यात्रा, रेलवे लाइन से प्रभावित गावों में 10 करोड़ के विकास कार्य, चक मार्ग, सिंचाई हेतु नहर की गूल, सबमर्सिबल की पाइप लाइन की निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

  धरने में मुख्य रूप से महेश चंद शर्मा, जगन सिंह ,करतार सिंह, लखन लाल, मुकेश नरवार, दर्याव सिंह, रामवीर, गोपाल सिंह, भूरा, बाबूलाल बाल्मीकि, राजकुमार नरवार, मुकेश चाहर, विवेक, सत्यपाल सिंह, राजवीर सिंह आदि किसान शामिल रहे।