भीषण गर्मी में बढ़ी आगजनी की घटनाएं, ट्रक में लगी आग।



हिन्दुस्तान वार्ता।अरविन्द शर्मा

फिरोजाबाद-भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान की बजह से आग की घटनाओं की इजाफा हुआ है. अलग अलग स्थानों पर भीषण आग लग जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.यहां एक ट्रक में आग लगने से वह धूं धूं कर जल गया तो वहीं एक ट्रांसफार्मर में में भीषण आग लग जाने से शहर के मुख्य भाग में अंधेरा छा गया.दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.आग लगने का पहला मामला  जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गुराऊ टोल टेक्स के समीप का है जहां इटावा की तरफ से बालू लोड कर सिरसागंज की तरफ आ रहे एक ट्रक में टायर तथा एक्सल बाले पिछले हिस्से के अत्यधिक गर्म होने के कारण ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई .देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान ट्रक चालक विनय यादव एवं परिचालक शिवकुमार ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई साथ ही सूचना मिलने पर कठफोरी चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा मय फोर्स के मौके पर आ गए और दमकल की गाड़ियों को बुलाया,जिसके बाद लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया।

   तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.बीच सड़क पर ट्रक से उठ रही ऊंची ऊंची आग की लपटें देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया.गनीमत यह रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.कठफोरी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बताया ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने से एक्सल तथा टायर वाला हिस्सा अत्यधिक गर्म होने के कारण ट्रक में आग लग गई थी.दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

आग लगने की दूसरी घटना दक्षिण थाना क्षेत्र में सदर बाजार बर्तन वाली गली के बाहर हुयी जहां एक खंबे पर बिजली के तारों भीषण आग लग गयी.जिससे जहां पूरे इलाके में अंधेरा छा गया वहीं आग सर काफी देर तक अफरा तफ़री का आलम रहा.दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।