अनियंत्रित कार के पलटने से सीबीआई के हैड कांस्टेबल की मौत,चार घायल।



हिन्दुस्तान वार्ता।अरविन्द शर्मा

फ़िरोज़ाबाद- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक सड़क हादसे में सीबीआई के हैड कांस्टेबल की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब इनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गयी। घटना शनिवार सुबह की है, जब नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 51.500 गांव हरगनपुर के समीप यह सड़क हादसा हुआ।मृतक का नाम संजीव यादव पुत्र रोहन सिंह है, जो कि इटावा जनपद के बकेवर के रहने वाले थे। वह सीबीआई में हेड कांस्टेबल के पद पर  है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग लख़नऊ में है। वह किसी काम से मथुरा गए थे, जहां से वह अपनी पत्नी गीता यादव, बेटी खुशी यादव व अन्य रिश्तेदार विपिन कुमार यादव पुत्र करण सिंह निवासी सूरज बिहार कॉलोनी इटावा के साथ जा रहे थे। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे घटना सुबह चार से पांच बजे के आसपास की बतायी जा रही है। बताया गया संदीप अपनी कार से जैसे ही नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर के समीप पहुंचे तभी उनकी  गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और संदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही हादसे में कार सवार अन्य चार लोग घायल हो गए। जिन्हें फिरोजाबाद के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गगन गॉड फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से एक्सप्रेस-वे से हटवाया और एक्सप्रेस वे को सुचारू कराया। वहीं घायल परिजनों को इलाज के लिए फिरोजाबाद भिजवा दिया। इस बारे में थाना प्रभारी गगन गौड़ का कहना है कि एक सीबीआई के हेड कांस्टेबल की मथुरा से लखनऊ जाते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल के परिजन व रिश्तेदार 4 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए फिरोजाबाद भिजवाया है,वहीं मृतक संदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है।