कोल्ड स्टोरेज मालिक पर किसान के 9642 बोरी आलू, हड़पने का आरोप। कल विशाल धरना।




-किसान धरना-प्रदर्शन के लिए लामबन्द।

- कल शमसाबाद चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन।

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शमसाबाद के गाँव गढ़ी खण्डेराव निवासी राजू जादौन ने ओम प्रकाश बैजनाथ एवं रेणुका देवी,कंचन गुप्ता कोल्ड स्टोरेज में 9642 आलू की बोरियां रखीं थी। आरोप है कि उक्त कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने पीड़ित किसान की बोरियां , बिना पूँछे बेच दीं।

किसान ने जब अपने आलू के हिसाब की बात की, तो कोल्ड मालिक ने धमकी के लहजे में आलू का हिसाब देने से मना किया।

पीड़ित किसान ने कोल्ड स्टोरेज मालिक के खिलाफ थाना शमशाबाद में रिपोर्ट कराई,एवं उद्यान अधिकारी से भी कोल्ड मालिक के खिलाफ शिकायत की। उद्यान अधिकारी ने भी थाने में अपनी रिपोर्ट लगा दी।

परन्तु पीड़ित किसान राजू जादौन को अभी कोई न्याय नहीं मिला।

कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इसी घटना को लेकर स्थानीय किसान भी आक्रोशित हैं,और

पीड़ित किसान के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए लामबन्द हो गए हैं।

किसान कल, भारतीय किसान यूनियन, भानु, के साथ शमसाबाद चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट-मनोहर लाल चुघ।